बागी और बागी 2 की जबरदस्त सफलता के बाद टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से बागी 3 के साथ धमाल मचाने आ रहे हैं. बागी ३ में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे और जमील खौरी भी नज़र आने वाले हैं. तो वहीँ दिशा पाटनी इस फिल्म में आइटम सांग करती नज़र आएँगी और जैकी श्रॉफ इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख के पिता के रोल में दिखेंगे.
बागी 3 की अहमद खान ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने ही बागी 2 को भी डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को साजिद नदिअड्वाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो वालों ने मिलकर प्रोडूस किया है. ये फिल्म इसी हफ्ते 6 मार्च को रिलीज़ होने वाली है तो चलिए जानते हैं की बागी 3 ने अब तक अपने एडवांस बुकिंग से कितना कलेक्शन कर लिया है.
बागी 3 की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा कोलकत्ता में हुयी है, वहां बागी 3 के पहले दिन के दोपहर 3 बजे के बाद के सभी शो लगभग हॉउसफुल हो चुके हैं. तो दिल्ली में इस फिल्म के पहले दिन की सिंगल स्क्रीन के सभी शो लगभग हॉउसफुल हो चुके है. लेकिन बेंगलोर में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत ही ख़राब चल रही है , वहां के पहले दिन का कोई भी शो अब तक हॉउसफुल नहीं हुआ है.
मुंबई में भी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी हुयी है और धीरे धीरे बागी 3 के बहुत से शो हाउसफुल हो रहे हैं. हैदराबाद में लोग एक्शन फिल्मों के दीवानी हैं और बागी 3 उनके लिए एक बहुत बड़ी ट्रीट साबित होगी. हैदराबाद के शाम के सभी शो हॉउसफुल हो चुके हैं पर शुबह के शो में इस फिल्म को पहले दिन ज्यादा दर्शक नहीं मिल पाएंगे. वहीँ चेन्नई में अभी तक एडवांस शुरू नहीं हुयी है, चेन्नई में बागी 3 की एडवांस बुकिंग 4 मार्च को शाम से शुरू हो जाएगी.
रिपोर्ट्स के माने तो बागी 3 रिलीज़ होने से पहले यानी 5 मार्च तक सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही 14 से 17 करोड़ तक का कलेक्शन कर लेगी. यानी ये फिल्म अपने पहले दिन रेकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली है, बागी 3 अपने पहले दिन लगभग 27 से 29 करोड़ तक का कलेक्शन करने वाली है और इस साल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित होने वाली है.
बागी 3 के बज़्ज़ को देख कर कहा जा रहा है की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में सिर्फ भारत में ही 200 करोड़ का टोटल कलेक्शन कर लेगी. इसमें कोई शक नहीं है की अभी के युथ और बच्चों के बीच में टाइगर श्रॉफ का सबसे ज्यादा क्रेज है और उनके एक्शन फिल्मो के दीवाने हर कोई है.