लम्बे समय से कैंसर से लड़ रहे इरफ़ान खान का निधन 53 साल की उम्र में कोकिलाबेन अस्पताल में हो गया. इरफ़ान खान को कोलन इन्फेक्शन के चलते उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में ICU में भर्ती कराया गया था, 29 अप्रैल की सुबह उन्होंने उसी अस्पताल में अपनी आखरी सांस ली.
इरफ़ान खान की मौत की खबर सुनते ही फैंस रो पड़े और बॉलीवुड से लेकर हर सेलिब्रिटीज ने उन्हें सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट के जरिये श्रद्धांजलि दी. लोगो को अब भी विश्वास ही नहीं हो पा रहा है की इरफ़ान खान हमारे बीच नहीं रहे. इरफ़ान खान की आखरी फिल्म अंग्रेजी मेडियम थी जो इसी साल 13 मार्च को रिलीज़ हुयी थी.
इरफ़ान खान को बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में भी अच्छी पहचान मिली थी. इरफ़ान खान ने पान सिंह तोमर, हिंदी मेडियम, द लंचबॉक्स, मक़बूल, बिल्लू और पीकू जैसे कई एक से बढ़कर यादगार फिल्मे दी थी. इरफ़ान खान हमेशा से हर प्रकार की कंट्रोवर्सी से दूर रहते थे और यही वजह है की सभी लोग उन्हें बहुत पसंद करते थे. इरफ़ान खान एक उम्दा एक्टर के साथ साथ एक अच्छे इंसान भी थे.
इरफ़ान खान नई यॉर्क में अपना कैंसर का ट्रीटमेंट करवा रहा थे इसलिए वे अंग्रेजी मेडियम का प्रमोशन नहीं कर पाए थे. पर उन्होंने एक वीडियो के जरिये अपनी बात लोगों तक पहुंचाई थी. जिसे देखकर लोग बहुत भावुक हो गए थे. अगर आपने वो वीडियो नहीं देखा तो नीचे देख सकते हो.
इरफ़ान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने हमेशा उनकी इस लड़ाई में साथ दिया और उनके निधन की खबर सुनने के बाद वो बहुत बुरी तरह से टूट चुकी है. इरफ़ान खान के दो बच्चे भी है और इस दुःख की घड़ी में भगवान इरफ़ान खान के परिवार को हिम्मत और शक्ति दे. इरफ़ान खान हमेशा हमारी यादों में ज़िंदा रहेंगे.